लखनऊ पुलिस के अब तक हाथ नहीं लगा अब्बास अंसारी, कोर्ट में पेश होने का था आज आखिरी दिन

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

लखनऊ, 25 अगस्त उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा और मऊ की सदर सीट से
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को यूपी पुलिस अब तक पकड़ने में नाकाम रही। अब तक अब्बास अंसारी यूपी
पुलिस के हथकंडे नहीं चढ़ पाया है। आज अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश करने का आखिरी दिन है, लेकिन यूपी
पुलिस के हाथ खाली हैं।
दरअसल, कोर्ट ने 25 अगस्त तक अब्बास को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। लखनऊ
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद अब्बास पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। एमपी एमएलए कोर्ट से
अब्बास अंसारी का गिरफ्तारी वारंट जारी है। अब पुलिस ने अब्बास को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी
दी है। पुलिस की इस अर्जी पर कोर्ट में जल्द ही सुनवाई होगी।

बता दें कि बीते सोमवार को डीसीपी और एडीसीपी की देखरेख में 4 टीमों ने एक साथ 18 जगहों पर अब्बास को
गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की, लेकिन अब्बास नहीं मिला। पुलिस ने अब्बास के आवास और फ्लैटों पर भी
छापेमारी की गई। साथ ही उसके करीबी लोगों के घरों पर भी छापेमारी की। इसी बीच लखनऊ के आलमबाग में
मुख्तार के करीबी दोस्त जुगनू वालिया के घर पर भी छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने
अब्बास की फरारी के दौरान मदद की थी, उनकी लिस्ट पुलिस तैयार कर रही है।
गौरतलब है कि शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग को लेकर महानगर कोतवाली में अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज
किया गया था। इस मामले में पेशी से लगातार गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने साल 2019 में उसके खिलाफ गैर
जमानती वारंट जारी किया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer