



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 25 अगस्त देश में पिछले 24 घंटे में केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान में
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले बढ़े हैं और इस दौरान इस बीमारी से 31
लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527488 तक पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 210.82 करोड़ टीके
दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 10,725 नये मरीज सामने आए हैं।
इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 4,43,78,920 हो गयी है। यह सक्रिय मामलों का 0.21 प्रतिशत
है। दैनिक संक्रमण दर 2.73 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 13,084 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,37,57,385 रोगी
कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.60 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में 3,92,837 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.39 करोड़ से अधिक कोविड
परीक्षण किए हैं।
पंजाब में 242 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 16979 हो गयी है और इससे निजात पाने
वालों की संख्या 747101 हो गयी है। इस महामारी से दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर
17888 हो गया है।
केरल में कोरोना सक्रिय मामले 363 बढ़ने से इसकी संख्या बढ़कर 8237 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की
संख्या 6668406 हो गयी है और मृतकों की संख्या 70728 पर स्थिर है।
इस अवधि में महाराष्ट्र में 223 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12578 हो गयी। राज्य में इस
महामारी से अब तक 7928603 लोग उबर चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148208 तक पहुंच गया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 25 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3919 हो गये हैं, तथा 470
मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1292867 हो गई है और मतृकों
का आंकड़ा 9616 पर बरकरार है।
उत्तराखंड में 23 सक्रिय मामले बढ़कर 1751 हो गए हैं। इस दौरान 132 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे
निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 438182 तक पहुंच गयी है। इस दौरान एक मरीज की मृत्यु नहीं होने से
मृतकों का आंकड़ा 7736 पर बना हुआ है।