बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

टोक्यो, 25 अगस्त एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ
(बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोर्ट एक पर खेलते हुए,
भारतीय जोड़ी ने केएच लोह और एच टेरी की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15 और 21-16 से हराया।
भारतीय जोड़ी को पूरे मैच के दौरान लोह और टेरी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और जीत दर्ज करने के
लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

पहले सेट में सिंगापुर की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी पर दबाव डालते हुए महत्वपूर्ण क्षणों का फायदा उठाया। वे पहले
सेट में आक्रमणकारी शॉट्स के शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीयों को पछाड़ने में सफल रहे। हालांकि दूसरे सेट में
भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन वापसी की और सेट अपने नाम किया।
निर्णायक सेट में, भारतीय जोड़ी ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और शानदार रणनीति के साथ खेलते हुए अपने
प्रतिद्वंद्वियों को कोई मौका नहीं दिया और तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer