सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों के हमले में तीन अमेरिकी सैनिक जख्मी

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

डमास्कस, 25 अगस्त सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों ने अमेरिकी अधिष्ठानों पर रॉकेट से हमला
कर दिया। हमले में तीन अमेरिकी सैनिक जख्मी हो गए। इसके बाद अमेरिका ने हेलीकॉप्टरों से हमला कर
आतंकियों के रॉकेट लांचर सहित कई वाहनों व उपकरणों को नष्ट कर दिया।
यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड की ओर से जानकारी दी गयी कि ईरान समर्थित आतंकियों ने उत्तर-पूर्व सीरिया में
कोनोको और ग्रीन विलेज में अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले अधिष्ठानों पर कई रॉकेट दागे। इन रॉकेट हमलों में
अमेरिकी अधिष्ठानों में बने आवास तो क्षतिग्रस्त हुए ही, तीन अमेरिकी सैनिक भी घायल हो गए। तीनों घायल
सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक खतरे से बाहर बताया जाता है। दो गंभीर अवस्था में
अस्पताल में भर्ती है।
अमेरिकी सैनिकों के घायल होने के बाद अमेरिकी सुरक्षा बलों ने हेलीकॉप्टरों का प्रयोग कर जवाबी हमला किया।
अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ईरान समर्थित आतंकियों के अड्डे पर ताबड़तोड़ हमले किये। इस हमले में आतंकियों के
रॉकेट लांचर सहित वहां मौजूद कई वाहनों और उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। माना जा रहा है कि अमेरिकी
हमले में कुछ आतंकियों की मौत भी हो गयी।
इस संबंध में यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड की विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश
पर हवाई हमले किये गए। ये हमले ईरान समर्थित आतंकियों को रोकने के लिए किये गए, ताकि वे अमेरिकी
सैनिकों को और नुकसान न पहुंचा सकें। कहा गया कि अमेरिका विवाद नहीं चाहता है किन्तु अपने सैनिकों की
रक्षा के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer