कनाडा में मंकीपॉक्स के 1,206 मामले

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

ओटावा, 25 अगस्त  कनाडा में मंकीपॉस्क संक्रमण के अब तक 1206 मामले सामने आये हैं। देश की
सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक इनमें ओंटारियो में
583, क्यूबेक में 471, ब्रिटकश कोलंबिया में 125, अल्बर्टो में 19, सस्केचेवान में तीन, युकोन में दो तथा न्यू
ब्रंसविक, मैनिटोबा और न्यू ब्रंसविक में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैँ। एजेंसी ने प्रांतों और क्षेत्रों में इम्वाम्यून
वैक्सीन की 105,000 से अधिक डोज उपलब्ध् कराये हैं। अब तक करीब 60 हजार लोगों को कम से कम डोज
दिये जा चुके हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer