



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
विन्सटन सलेम, 24 अगस्त अमेरिकी ओपन 2020 जीतने के बाद अमेरिकी धरती पर पहला टूर्नामेंट
खेल रहे डोमिनिक थियेम ने विंस्टन सलेम ओपन के दूसरे दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव के बाहर होने के बाद अगले
दौर में जगह बना ली। दिमित्रोव उस सय 6.0, 2.4 से आगे चल रहे थे। दिमित्रोव ने तबीयत खराब होने के कारण
मैच छोड़ दिया। थियेम मार्च 2020 में कैरियर की सर्वोच्च तीसरे नंबर की रैंकिंग पर पहुंचे थे और 14 महीने पहले
दाहिनी कलाई में चोट लगने से पहले शीर्ष पांच में शामिल थे। अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी ने आस्ट्रेलिया के जेम्स
डकवर्थ को 6.3, 6.3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अमेरिका के ही स्टीव जॉनसन ने मैक्सिको के पेड्रो
मार्तिनेज को 7.6, 6.2 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेटी को दूसरे दौर में फ्रांस के रिचर्ड
गास्केत ने 7.6, 4.6, 6.1 से हराया। वहीं फ्रांस के एड्रियन मानारिनो और बेंजामिन बोंजी भी अगले दौर में पहुंच
गए।