उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में सपाट कारोबार

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

नई दिल्ली, 24 अगस्त। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को एक बार फिर
सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव करते हुए सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों
सूचकांकों ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार में जबरदस्त बिकवाली
का दबाव भी बना लेकिन बाद में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार ने काफी हद तक रिकवरी भी कर ली।
शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी और एचडीएफसी
लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में लगातार खरीदारी हो रही थी, जिसके कारण इनमें तेजी का रुख बना हुआ था। दूसरी
ओर डिवीज लेबोरेट्रीज, बीपीसीएल, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर बिकवाली
के दबाव में कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 177.98 अंक की कमजोरी के साथ 58,853.32 अंक के स्तर पर
खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शुरू में कुछ मिनटों तक शेयर बाजार में तेज खरीदारी भी हुई, जिससे सेंसेक्स
उछलकर 59,113.66 अंक तक पहुंच गया। थोड़ी देर बाद ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी
वजह से अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 58,760.09 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से न केवल सेंसेक्स की गिरावट पर रोक
लगी, बल्कि इसने निचले स्तर से रिकवरी करना भी शुरू कर दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 54.89 अंक की कमजोरी के साथ 58,976.41
अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज भी 52.05 अंक की कमजोरी के साथ
17,525.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में निफ्टी में तेजी नजर आई और ये
सूचकांक उछलकर 17,605.40 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे
शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,499.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी तेजी से
रिकवरी करते हुए ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार जारी बिकवाली और लिवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का
कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 13.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,563.85 अंक के स्तर पर
कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी आज घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार
की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 232.61 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ
58,798.69 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 186.70 अंक यानी 1.06 प्रतिशत टूटकर
17,390.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स
257.43 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,031.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने
86.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,577.50 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer