



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 24 अगस्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल
के पार पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने उपभोक्ताओं को लगातार तीन माह से
ज्यादा समय से जारी राहत को बरकरार रखा है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल
89.62 रुपये प्रति लीटर दाम पर टिका रहा।
दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक ओपेक देश में शामिल सऊदी अरब की कच्चे तेल के उत्पादन में
कटौती की चेतावनी के बाद इसकी कीमत में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड
का भाव उछलकर 100.24 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 93.26 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर
रहा है। हालांकि, पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत में 4 डॉलर प्रति बैरल तक की गिरावट आई थी।
जून तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल का संयुक्त घाटा करीब
18480 करोड़ रुपये रहा था। इन तेल कंपनियों को फिलहाल पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं बढ़ाने के चलते प्रत्येक
लीटर तेल पर घाटा उठाना पड़ रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमत
बढ़कर 139 डॉलर पहुंच गई थी, जो 2008 के बाद सबसे ज्यादा थी।