



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
शाहजहांपुर, 22 अगस्त छत्तीसगढ़ में एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित रूप से
दुराचार करने और अन्य लोगों से जबरन संबंध बनवाने के आरोप में एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से
गिरफ्तार किया गया है।
शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि शहर में रहने वाला आरोपी
इमरान छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में काम करता था। वहीं की रहने वाली 30 वर्षीय एक युवती से उसका कथित
प्रेम संबंध हो गया था। उन्होंने बताया कि आरोप है कि इमरान ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार
किया। इसके बाद आरोपी युवती को दिल्ली ले गया और वहां आरोपी के दोस्तों ने भी युवती के साथ दुराचार
किया।
उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि आरोपी कड़ी निगरानी में रखते थे तथा उसे खाना भी नहीं देते थे। एक
दिन मौका देख कर युवती आरोपियों के चंगुल से निकलकर अपने घर छत्तीसगढ़ पहुंच गई जहां उसने बस्तर थाने
में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद सदर बाजार थाने के प्रभारी
अमित पांडे ने छत्तीसगढ़ पुलिस का सहयोग करते हुए पुलिस का एक दल बना दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस रविवार देर रात आरोपी को अपने साथ ले गई है।
उप्र : मौसम हो रहा मेहरबान, रविवार को सामान्य से ज्यादा हुई बारिश
लखनऊ, 22 अगस्त (वेब वार्ता)। धीरे-धीरे ही सही मौसम अब मेहरबान हो रहा है। खरीफ की बहुत फसल तो
बरबाद हो चुकी है लेकिन जो बची हैं, उनके लिए बदला मौसम का मिजाज फायदेमंद होगा। रविवार को प्रदेश के
कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं पूरे प्रदेश में बादल के कारण
किसानों ने राहत की सांस ली।
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दिन पूरे प्रदेश की औसत सामान्य वर्षा 5.6 मिमी
है, जबकि नौ मिमी बारिश दर्ज की गयी है। औसत वर्षा सामान्य से 3.4 मिमी अधिक दर्ज की गयी। सबसे ज्यादा
बारिश 69 मिली मीटर चित्रकूट में हुई। वहीं झांसी में 48.8 मिली मीटर, हमीरपुर में 34.8 मिमी, महोबा में 28
मिमी, सोनभद्र में 31.1 मिमी, प्रयागराज में 19.6 मिमी, प्रतापगढ़ में 31.4 मिमी, मिर्जापुर में 14.6 मिमी बारिश
हुई है। वहीं बांदा में 23.4 मिमी, अमेठी में 12.6 मिमी, आगरा में 11 मिमी बारिश दर्ज की गयी।