



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
पलवल, 21 अगस्त केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति आज लोगों में भरोसा लगातार बढ़ा है, लोगों में सरकार के प्रति
जोश व उत्साह है। बड़े ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आजादी का अमृत
महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कार्य करवाए जा रहे है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर रविवार को अनाज मंडी होडल में आयोजित नगर परिषद होडल के
नवनिर्वाचित चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर
रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास किया है केएमपी और केजीपी एक्सप्रेस-वे
पर यातायात शुरू होने से दिल्ली में यातायात का दबाव कम हुआ है और हरियाणा की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई
है। पलवल से सोनीपत वाया सोहना-मानेसर-खरखौदा-कुंडली तक 6 हजार करोड़़ रुपये की लागत से बनने वाले
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि होडल क्षेत्र के विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि होडल
में करीब 650 करोड़ की विकास कार्य करवाए जा चुके है। मांग पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध
करवाने पर जाट धर्मशाला बनवा दी जाएगी, इसके अलावा महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित करने के लिए
स्थान चिन्हित कर तय ले,मूर्ति का खर्चा वे स्वयं वहन करेंगे। बेढ़ा पट्टी व गढ़ी पट्टी को शहरी फिडर से जोडऩे,
शहर में दो हजार एलइडी लाइट उपलब्ध लगवाने का अश्वान भी दिया। उन्होंने कहा कि हसनपुर में यमुना पुल
कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री को होडल में विकास कार्य करवाने संबंधी एक मांग पत्र
भी सौपा गया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री इन मांगों पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का परम्परागत ढंग व भव्य रूप से
फूल मालाओं, बुक्के, व स्मृति चिन्ह देकर शानदार स्वागत व अभिनन्दन किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री को
होडल में विकास कार्य करवाने संबंधी एक मांग पत्र भी सौपा गया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री इन मांगों पूर्ण करने का
आश्वासन दिया। नागरिक अभिनंदन समारोह में होडल नगर परिषद की चेयरमैन इन्द्रेश, वाईस चेयरमैन मनीषा,
भाजपा के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि सहरावत, हरेन्द्रपाल राणा, किरण
पाल खटाना, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।