



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
साहिबाबाद, 21 अगस्त चोरों ने इंदिरापुरम के वैभव खंड की एचआरसी प्रोफेशनल हब सोसायटी में बंद
फ्लैट से करीब तीन लाख रुपये के गहने चोरी किए हैं। वारदात के समय पीड़ित इंजीनियर परिवार के साथ
रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गृह जनपद गया था। चोरों ने बालकनी के रास्ते फ्लैट में घुसकर चोरी की है।
सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता की पोल खुल गई है।
एचआरसी प्रोफेशनल हब सोसायटी में साफ्टवेयर इंजीनियर अमरीश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। 10 अगस्त की
शाम करीब छह बजे वह परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने गृह जनपद भिंड, मध्य प्रदेश चले गए। 15 अगस्त को
वापस आए। तब पता चला कि चोरों ने उनके फ्लैट से करीब तीन लाख रुपये के गहने व 15 सौ रुपये चोरी किए
हैं। उन्होंने इसकी सोसायटी के लोगों व सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी। चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगने पर
शुक्रवार को इंदिरापुरम कोतवाली में लिखित शिकायत दी। उसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
की।
अमरीश शर्मा ने बताया कि उनका फ्लैट सेकेंड फ्लोर पर है। उसकी बालकनी थर्ड फ्लोर की सीढ़ियों की बालकनी से
सटी है। उनकी बालकनी की जाली कटी थी। दरवाजा खुला था। इससे साफ है कि चोरों ने चोरी के दौरान बालकनी
का प्रयोग किया। अमरीश शर्मा ने बताया कि उनके हाल में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसमें कैद हुई आवाज की
रिकार्डिंग से पता चल रहा है कि चोरों ने 14 अगस्त की सुबह 10 से 11 बजे के बीच चोरी की है। उन्हें हाल में
कैमरे लगे होने की जानकारी थी। इस कारण उस ओर नहीं आए। इससे वह कैमरे में कैद नहीं हुए, लेकिन उन्हें यह
नहीं पता था कि कैमरे में आवाज की रिकार्डिंग भी होती है। इस कारण कैमरे की ओर न आने के बावजूद उनकी
बातचीत रिकार्ड हो गई। उन्हें आशंका है कि चोरी में किसी जानने वाले का हाथ है।
सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक : स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसायटी में प्रवेश और निकास के अलग-
अलग द्वार हैं। एक सुपरवाइजर और छह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सोसायटी में काम
करने आने वालों को सिर्फ एक नंबर गेट से ही जांच के बाद आने-जाने दिया जाता है। सुरक्षा के इतने इंतजाम होने
के बावजूद चोर चोरी करके फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। इससे सोसायटी की सुरक्षा-व्यवस्था
की पूरी तरह से पोल खुल गई। लोगों ने बताया कि ठीक इसी तरह सीढ़ियों की बालकनी के रास्ते तीन साल पहले
भी फ्लैटों में चोरी हुई थी। लग रहा है कि चोरों के उसी गिरोह ने यह चोरी भी की है।