ध्वस्त होगा अवैध प्लाटिंग में किया गया निर्माण

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

मोदीनगर, 21 अगस्त देव विहार कालोनी की चारदीवारी तोड़कर नई प्लाटिंग के लिए रास्ता बनाने के
मामले में कालोनाइजरों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जीडीए ने प्लाटिंग में हुए
अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है।
ध्यान रहे कि देव विहार कालोनी के लोग पिछले कुछ समय से आंदोलन करते आ रहे हैं। आरोप है कि देव विहार
कालोनी की चारदीवारी तोड़कर कालोनाइजर ने नई प्लाटिंग शुरू कर दी। चारदीवारी तोड़े जाने के बाद कालोनी में
असुरक्षा हो गई है। पिछले दिनों चारदीवारी तोड़े जाने के विरोध में स्थानीय लोग एकत्र हो गए तो कालोनाइजर
अपने साथ 40-50 गुर्गों को लेकर वहां पहुंच गया। स्थिति टकराव की बन गई थी। स्थानीय स्तर पर इसकी
शिकायत की गई लेकिन आरोपित के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
मामले में देव विहार कालोनी आरडब्लूए के सचिव होन लाल सिंह ने जीडीए में शिकायत की थी। जीडीए के नोडल
अधिकारी ने प्लाटिंग को अवैध मानते हुए उसमें हुए निर्माण को ध्वस्त कराने के आदेश दिए हैं। होन लाल सिंह ने
बताया कि कालोनाइजर दबंगई दिखाकर स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है। कालोनाइजर ने जब उनको प्लाट
बेचे थे तो चारदीवारी बता कर ही सौदा तय किया था। इसके बावजूद अब लालचवश कालोनाइजर ने चारदीवारी को
तोड़ दिया। उनका यह भी आरोप है कि जीडीए के ध्वस्तीकरण के आदेश होने के बावजूद कालोनाइजर अपनी
हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। वह लगातार उसमें निर्माण कार्य करा रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer