



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
साहिबाबाद, 21 अगस्त स्कूटी सवार दो लुटेरों ने शुक्रवार देर रात साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के अर्थला
मेट्रो स्टेशन के पास मंदिर से लौट रही महिला की सोने की चेन लूट ली। इससे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सुरक्षा-
व्यवस्था की पोल खुल गई।
खारा कुआं, अर्थला में सोनू कुमार परिवार के साथ रहते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार की रात वह
परिवार व पड़ोसियों के साथ मोहन नगर मंदिर गए। पूजा-अर्चना करके रात करीब 11 बजे सभी लोग पैदल ही घर
के लिए निकले। अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पार करने लगे। इस दौरान स्कूटी सवार दो लुटेरों ने उनकी
पत्नी निशा देवी के गले से सोने की चेन लूट ली। निशा ने शोर मचाया। सभी लोग लुटेरों के पीछे दौड़े। इस बीच
स्कार्पियो सवार ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की। लुटेरे थोड़ी दूर पर ही स्कूटी छोड़कर अर्थला की ओर पैदल ही
भाग गए।
सोनू कुमार के रिश्तेदार सूरज ने बताया कि लुटेरों की स्कूटी पुलिस के कब्जे में है। वह हिंडन पुल पुलिस चौकी पर
खड़ी है। उसमें से तमंचा या पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि
मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
पुलिस का नहीं दिखा खौफ : मोहन नगर मंदिर ट्रांस हिंडन के प्रमुख मंदिरों में शुमार है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के
अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था का दावा किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. स्वयं रात में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक नगर
द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह मध्य रात्रि तक मंदिर में डटे रहे। बावजूद इसके मंदिर से थोड़ी दूरी पर लुटेरों ने निशा की
चेन लूट ली। इससे साबित हो गया कि उन्हें पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं था।
शादी की निशानी थी : सोनू कुमार ने शुक्रवार रात में पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। रात अधिक हो जाने के
कारण साहिबाबाद कोतवाली नहीं गए। शनिवार दिन में बेटे की तबीयत खराब हो गई, इससे रात में कोतवाली
पहुंचकर लिखित शिकायत दी। सूरज ने बताया कि निशा की करीब 14 साल पहले शादी हुई थी। चेन शादी में
मिली थी। वह शादी की निशानी थी।