लाखों की सागवान की लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

Advertisement

लाखों की सागवान की लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार | Udaipur Kiran : Latest News  Headlines, Current Live Breaking News from India & World

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

जलपाईगुड़ी, 21 अगस्त । बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा रेंज के वनकर्मियों ने रविवार तड़के लाखों रुपये
की सागवान की लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम चंदन कुमार और छोटू ठाकुर
है। ये दोनों झारखंड के रहने वाले है। बेलाकोबा रेंज के रेंजर के अनुसार उसकी टीम को सूचना मिली की ट्रक के
माध्यम से लकड़ी की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर आज तड़के सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय
राजमार्ग पर करतोआ इलाके में नाका चेकिंग शुरू किया गया। इस दौरान एक कांच की बोतल से भरी ट्रक की
तलाशी ली गयी। जिससे 20 लाख रुपये मूल्य की सागवान की लकड़ी बरामद हुआ। कांच की बोतल के बोरों की
आड़ में लकड़ियों को गुवाहाटी से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। इस घटना में ट्रक मालिक व चालक को गिरफ्तार
किया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer