ठाणे क्षेत्र में इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक 15 मौत : अधिकारी

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

ठाणे, 21 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र में इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक कुल 15 लोगों की मौत
हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ठाणे क्षेत्र में रायगढ़ के ठाणे, पालघर
और पनवेल नगर निगम शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से 19 अगस्त तक 2,07,742 लोगों की एच1एन1 इंफ्लुएंजा
वायरस के संक्रमण को लेकर जांच की गई, जिसमें 462 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित मरीजों में से अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक 291 संक्रमित ठाणे नगर निगम की सीमा में मिले हैं, जिनमें से आठ की मौत
हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि कल्याण डोंबिवली नगर निगम में स्वाइन फ्लू के 56 मामले सामने आए हैं और पांच
लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer