बंकर हिल एफडी गोल्डन लीग 2022-23 रिकॉर्ड संख्या में टीमों के साथ लांच

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

नई दिल्ली, 21 अगस्त फुटबॉल दिल्ली ने बंकर हिल फुटबॉल दिल्ली गोल्डन लीग 2022-23 को यहां
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में टीमों के साथ लांच किया और रविवार को विभिन्न वर्गों में प्रदर्शनी
मैच खेले गए।
एफडी गोल्डन लीग के दो सफल सत्रों के बाद बंकर हिल फुटबॉल दिल्ली गोल्डन लीग दिल्ली-एनसीआर में सभी
तरफ से भागीदारी के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।
लीग में तीन आयु वर्गों, अंडर-7,9,11 में 325 से ज्यादा टीमों और 2000 खिलाड़ियों के साथ 2700 से ज्यादा मैच
होंगे।
बंकर हिल के सीईओ और निदेशक कुंवर राज भंसाली ने लीग को लांच करते हुए कहा, लीग में इतनी बड़ी संख्या
में भागीदारी को देखना उत्साहजनक है।
फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन गोल्डन लीग को समर्थन देने के लिए बंकर हिल को धन्यवाद दिया और
कहा, फुटबॉल दिल्ली बच्चों के लिए यह मंच तैयार कर रही है जिससे वे खेल के प्रति अपने प्यार और जुनून को
आगे ले जा सकें।
प्रभाकरन ने लांच पर मौजूद माता-पिता को खेल को ग्रास रुट स्तर पर फैलाने के लिए दिल्ली फुटबॉल के साथ
हाथ मिलाने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर खेलो इंडिया ग्रास रुट लीग के अंडर-9 विजेताओं को सम्मानित
किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer