



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 21 अगस्त फर्नीचर और घरेलू साज-सज्जा क्षेत्र की स्वीडिश कंपनी आइकिया की भारत में
ऑनलाइन चैनल के साथ छोटे शहरों में भी अपने स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने
यह जानकारी दी।
कंपनी ने भारत में पिछले 10 वर्षों में 10 फर्निशिंग एवं घरेलू साज-सज्जा स्टोर खोलने के साथ संबंधित बुनियादी
ढांचे की स्थापना की परिकल्पना की थी। इसके बाद इसकी आने वाले समय में 15 और स्टोर खोलने की योजना
है।
आइकिया को वर्ष 2013 में भारत में स्टोर खोलने के लिए 10,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए सरकार की
मंजूरी मिली थी।
वर्तमान में इसके हैदराबाद, नवी मुंबई और बेंगलुरु में तीन मेगा फॉर्मेट स्टोर और मुंबई में दो सिटी सेंटर स्थापित
हैं।
आइकिया इंडिया की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुजेन पुल्वरर ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार
में कहा, ‘हमें वहां पर मौजूद रहने की जरूरत है जहां पर लोग रह रहे हैं। लिहाजा हमने छोटे प्रारूपों पर भी ध्यान
दिया जो भारतीय खुदरा क्षेत्र के लिए अब भी अपेक्षाकृत बड़े हैं।’
उन्होंने ऑनलाइन विस्तार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आइकिया भौतिक और ऑनलाइन दोनों में एक साथ
मौजूदगी रखना चाहती है और यह सबसे अच्छा विकल्प भी है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने गुजरात के तीन शहरों में
कुछ प्रयोग केवल ऑनलाइन मंचों के साथ किए हैं।
पुल्वरर ने कहा कि ऑनलाइन चैनल से कुल बिक्री में वर्तमान योगदान लगभग 30 प्रतिशत है, जो कोविड-19
महामारी के दौरान बढ़ा है और ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।
आइकिया बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में अपने ग्राहकों को वेबसाइट
या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उत्पादों की पेशकश कर रही है।