अभिनेत्री श्रद्धा दास ने अपनी पहली तमिल फिल्म में मनोचिकित्सक की निभाई भूमिका

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

चेन्नई, 21 अगस्त तमिल-तेलुगु द्विभाषी फिल्म अर्थम से तमिल सिनेमा में अपनी शुरूआत करने
वाली अभिनेत्री श्रद्धा दास का कहना है कि उन्हें फिल्म में अपनी भूमिका निभाना आसान लगा।
अभिनेत्री ने निर्देशक मणिकांत थल्लागुटी की अर्थम की इकाई द्वारा बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते
हुए कहा, मैंने आज से पहले कभी तमिल सिनेमा में काम नहीं किया है। मैंने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और
बंगाली में लगभग 40 फिल्में की हैं लेकिन तमिल में यह मेरा पहला काम है। मैं तमिल में एक भी शब्द नहीं
समझ सकती।
अभिनेत्री ने आगे कहा, तेलुगु में, मैंने बहुत सारी ग्लैमरस भूमिकाएं की हैं लेकिन इस फिल्म में, मुझे लंबे समय
के बाद एक प्रदर्शन-उन्मुख भूमिका निभाने का मौका मिला। मुझे इस फिल्म में एक मनोचिकित्सक की भूमिका
निभाने का मौका मिला। यह मेरे लिए आसान था। इस भूमिका को निभाने के लिए क्योंकि मेरे पास मनोविज्ञान
और पत्रकारिता में डिग्री है।
सह-कलाकार महेंद्रन की प्रशंसा करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, महेंद्रन जैसे अभिनेता बहुत सूक्ष्म और परिपक्व हैं।
इस तरह की एक डरावनी फिल्म में, मुझे अपने भावों को बहुत नियंत्रित और सूक्ष्म रखना पड़ा और आंखों से
खेलना पड़ा। अभिनेत्री ने कहा कि वह इस फिल्म के माध्यम से तमिल में शुरूआत कर खुश हैं और इसके लिए
निर्देशक को बहुत धन्यवाद देना चाहती हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer