दुष्यंत प्रताप की तीन फिल्में नवंबर में होंगी रिलीज

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

लखनऊ, 21 अगस्त ‘द हंड्रेड बक्स’ और ‘शतरंज’ समेत कई सुपर हिट फिल्मों से बालीवुड में खास
पहचान रखने वाले निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने शनिवार को यहां अपनी तीन नयी फिल्मों की रिलीज डेट की
घोषणा की।
दुष्यंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुष्यंत कॉर्पोरेशन के बैनर तले ‘त्राहिमाम’ और ‘अजय वर्धन’ पांच नवंबर
को एक साथ रिलीज हाेंगी जबकि ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘डार्क चीयर्स’ दर्शकों का मनोरंजन करेगी। सच्ची घटना पर
आधारित ‘त्राहिमाम’ सिस्टम पर जबरदस्त प्रहार करती है जिसमें गरीब मज़दूर चंपा और बल्लू को किन यातनाओं
को सहना पड़ता है, कैसे राजनीति व सिस्टम से जूझना पड़ता है, के बारे में दिखाया जाएगा। फ़िल्म में मुख्य
भूमिका अर्शी खान ने निभायी है जबकि उनके साथ पंकज बैरी, मुश्ताक ख़ान और आदि ईरानी दिखेंगे।
इसके अलावा चण्डीगढ़ के मशहूर चिकित्सक डॉ. अजय वर्धन की बायोपिक अजय वर्धन का किरदार रोमिल चौधरी
करेंगे जो इस फिल्म के जरिये अपना सिनेमा डेब्यू कर रहे हैं। रोमिल ने कहा, “बायोपिक में कार्य करने से आप
बतौर अभिनेता बहुत कुछ सीखते हैं। अजय वर्धन का जो किरदार मैं निभा रहा हूँ, मेरा मानना है कि ये आपको
बेहतर इंसान बनाने में सहायक होता है। अजय वर्धन सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जीवन संघर्ष है। जिसे मैंने
बख़ूबी से प्रदर्शित करने की कोशिश की है। ”
बड़े कलाकारों से सजी ओटीटी फ़िल्म 'डार्क चीयर्स' भी नवम्बर में रिलीज होगी जिसमें बॉलीवुड एक्टर रजनीश
दुग्गल, शावर अली, पूजा बिष्ट और गुरलीन चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इसके निर्माता व निर्देशक
दुष्यंत प्रताप सिंह की माने, तो इस ओटीटी बेस्ड मूवी की पूरी कहानी एक रात की है। जिसके इर्द-गिर्द ये सभी
कलाकार, अपने किरदारों से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer