



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 20 अगस्त देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को ‘एशियाज़
बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड-2022’ से सम्मानित किया गया है। एनटीपीसी के प्रवक्ता ने शनिवार को यह
जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिंगापुर में आयोजित ‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स-2022’ के 13वें संस्करण में यह
अवार्ड मिला। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कर्मचारियों के कल्याण तथा उन्हें विकास एवं करियर के अवसर उपलब्ध
कराने तथा प्रक्रियाओं में सतत सुधार के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह कंपनी के
दृष्टिकोण ‘पीएलएफ से पहले लोग’ का परिणाम है, जिसका अनुपालन कंपनी की एचआर नीतियों में किया जाता
है। यही दृष्टिकोण कार्यस्थल पर प्रगतिशील वातावरण को बढ़ावा देता है।
‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स 2022’ एशिया की उन शीर्ष पायदान की कंपनियों को दिए जाते हैं जिन्होंने
उत्कृष्ट प्रथाओं का प्रदर्शन किया हो। कंपनियों का मूल्यांकन एचआर रणनीतियों के अनुरूप दृष्टिकोण, एचआर
रणनीति और कारोबार के बीच तालमेल तथा कंपनी को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए दक्षता के विकास जैसे
मानकों के आधार पर किया जाता है।