



अतुल अग्रवाल
नई दिल्ली, 19 अगस्त सीलमपुर में गुरुवार को बदमाशों ने कैब से कारोबारी के ड़ेढ लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित 19 वर्षीय शाहिल यूपी के अलीगढ़ में रहता है और
कपड़े की दुकान चलाता है। शाहिल के अनुसार, गुरुवार को वह अलीगढ़ से कार बुक कर गांधी नगर में कपड़े की खरीदारी करने आ रहा था। सीलमपुर में मेट्रो स्टेशन से आगे पार्किंग के पास सड़क किनारे कार खड़ी कर वह
चालक के साथ लघुशंका करने लगा। इस दौरान कार का दरवाजा खुला रह गया था। कार के अंदर शाहिल ने पिट्ठूबैग में 1.6 लाख रुपये रखे हुए थे। तभी एक बदमाश आया और कार से बैग लेकर भागने लगा। शाहिल ने देखा
तो बदमाश का पीछा किया लेकिन वह थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। शाहिलकी शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।