यूएई आईएलटी20 लीग : मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड मलान, मोहम्मद नबी ने शारजाह वारियर्स के साथ किया साइन

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

शारजाह, 19 अगस्त  मोईन अली, डेविड मलान, क्रिस वोक्स और अफगानिस्तान के हरफनमौला
मोहम्मद नबी ने यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी 20) के पहले सीजन के लिए शारजाह वारियर्स के
साथ अनुबंध किया है।
शारजाह वारियर्स द्वारा करार किए गए खिलाड़ियों में एविन लुईस और मार्क देयाल (वेस्टइंडीज), नूर अहमद,
रहमानुल्ला गुरबाज और नवीन-उल-हक (अफगानिस्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर, क्रिस बेंजामिन और डैनी ब्रिग्स
(इंग्लैंड), बिलाल खान (ओमान) और जे जे स्मिट (नामीबिया) शामिल हैं।
मोईन के साथ अनुबंध एक आश्चर्य के रूप में किया गया, क्योंकि कई रिपोटरें ने सुझाव दिया था कि वह दक्षिण
अफ्रीका की नई टी20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली जोहान्सबर्ग टीम का हिस्सा बनने के लिए
सहमत हो गए थे, जो अगले साल जनवरी-फरवरी में आईएलटी20 के समय होने वाली है।
क्रिकबज ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन के हवाले से कहा, हमें अभी पता चला। हम खिलाड़ी
से पता लगाएंगे।
कैपरी ग्लोबल के स्वामित्व वाली शारजाह फ्रेंचाइजी के आने वाले समय में यूएई के स्थानीय खिलाड़ियों को ड्राफ्ट
करने की उम्मीद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाली एमआई अमीरात, नाइट राइडर्स समूह के
स्वामित्व वाली अबू धाबी नाइट राइडर्स, अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गल्फ जायंट्स और जीएमआर के
स्वामित्व वाली दुबई कैपिटल्स ने पहले ही आईएलटी20 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
आईएलटी20 का पहला सीजन जनवरी 2023 से दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 34 मैचों के प्रारूप में खेला
जाएगा। आईएलटी20 का सीधा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग से होगा, जो अगले साल से शुरू होने वाली

है। दोनों लीग उस समय संचालित होंगी, जब आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग
(बीपीएल) होगी।
शारजाह वारियर्स टीम: मोईन अली (इंग्लैंड), डेविड मलान (इंग्लैंड), एविन लुईस (वेस्टइंडीज), मोहम्मद नबी
(अफगानिस्तान), क्रिस वोक्स (इंग्लैंड), नूर अहमद (अफगानिस्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (अफगानिस्तान), नवीन-
उल-हक (अफगानिस्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर (इंग्लैंड), क्रिस बेंजामिन (इंग्लैंड), डैनी ब्रिग्स (इंग्लैंड), मार्क देयाल
(वेस्टइंडीज), बिलाल खान (ओमान) और जेजे स्मिट (नामीबिया)।

Leave a Comment