



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
मुंबई, 19 अगस्त महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,246 मामले सामने आने के
साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,78,411 हो गयी और इस महामारी से छह और मरीजों की जान जाने से
मृतकों का आंकड़ा बढकर 148186 हो गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी
गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में राज्य में कुल 1,920 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी संख्या
बढ़कर 79,17,835 हो गयी और रिकवरी दर बढ़कर 98.02 प्रतिशत तक पहुंच गई जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत
है। राज्य में अभी भी कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 11,690 हो गए हैं।