



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
राजगढ़, 17 अगस्त करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम परसुलिया में पुरानी रिपोर्ट में राजीनामा करने की
बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद में व्यक्ति ने 50 हजार की मांग की तो युवक ने जाति के बारे
में अपशब्द बोलकर अपमानित किया। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज
कर जांच शुरू की।
थानाप्रभारी अजय यादव के अनुसार ग्राम परसुलिया निवासी नारायणसिंह (42) पुत्र शंकरलाल केवट ने बताया कि
पुरानी रिपोर्ट पर राजीनामा करने की बात को लेकर गांव के नारायणसिंह पुत्र भागचंद वर्मा ने पचास हजार रुपए
की मांग की। रुपये नहीं देने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ
धारा 294, 384, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं नारायणसिंह (62) पुत्र भागचंद वर्मा ने आरोप लगाया कि
राजीनामा करने की बात पर नारायण पुत्र शंकरलाल केवट ने जाति के बारे में अपशब्द कहे। विरोध करने पर
मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससी
एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।