खुदकुशी से पहले महिला ने बनाया वीडियो, वायरल

Advertisement

Ahmedabad: A video made by a woman before suicide then she jumped into the  Sabarmati river - अहमदाबाद: खुदकुशी से पहले मुस्कुराते हुए बनाया वीडियो,  फिर साबरमती नदी में कूदकर दे दी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

नई दिल्ली, 22 जुलाई  उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में एक महिला ने गुरुवार देर रात सुसाइड से
पहले वीडियो वायरल कर ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया। 30 वर्षीय पूजा के पास से पुलिस को
सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप है। उसने पुलिस पर बार-बार शिकायत
करने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पुलिस वायरल वीडियो और सुसाइड नोट के आधार
पर जांच कर रही है।
पूजा शर्मा करावल नगर के शिव विहार इलाके में रहती थी। परिवार में एक बेटा और बेटी है। करीब डेढ़ साल पहले
सड़क हादसे में उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद से पूजा पास में ससुराल वालों से अलग रह रही थी।
पूजा ने गुरुवार रात बच्चों को जल्दी सुला दिया। शुक्रवार सुबह बेटी ने देखा कि उसकी मां पंखे में फंदे से लटकी
है। उसने तुरंत दादी और दादा के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम पहुंची तो एक सुसाइड नोट और मोबाइल
में वीडियो मिला जो सुसाइड से पहले उसने बनाया था। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर ससुराल वालों पर कड़ी
कार्रवाई की मांग की थी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer