जीएसटी का जनहितकारी प्रारूप तैयार करे सरकार : वरूण गांधी

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, 20 जुलाई बीजेपी सांसद वरुण गांधी महंगाई और जीएसटी मुद्दे को लेकर विपक्ष के साथ
केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने खाद्य पदार्थों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने पर एक बार
फिर सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर जीएसटी का एक जनहितकारी प्रारूप तैयार
करना चाहिए। वरुण गांधी ने खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने को अतार्किक बताते हुए कहा है कि केंद्र और राज्य
सरकारों को मिलकर जीएसटी का एक जनहितकारी प्रारूप तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि अभी जिस तरह से
इस कर को थोपा जा रहा है उससे इसका मूल उद्देश्य पीछे छूट रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दूध, आटा, दाल,
चावल आदि जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लागू हो चुका है। शराब, पेट्रोल और डीजल आदि पर नहीं..! अगर इस टैक्स
प्रणाली का सारा बोझ आम जनता ही वहन करेगी तो इसे लाने का मूल उद्देश्य ही पीछे छूट जाएगा। केंद्र और
राज्य सरकारों को मिलकर जीएसटी का एक जनहितकारी प्रारूप तैयार करना होगा।’’ उल्लेखनीय है कि विपक्ष भी
खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के लिए सरकार की आलोचना करते हुए संसद और बाहर दोनों जगह सरकार को घेरने
में लगा है।

Leave a Comment