उदयपुर हत्याकांड: सीएम ममता बनर्जी बोली, हिंसा और उग्रवाद बर्दाश्त नहीं

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Advertisement

कोलकाता, 29 जून  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या
मामले में निंदा की है। ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा और चरमपंथ अस्वीकार्य है। बनर्जी ने ट्वीट किया 'हिंसा
और चरमपंथ अस्वीकार्य है, चाहे कुछ भी हो। उदयपुर में जो हुआ उसकी मैं निंदा करती हूं। कानून अपना काम
करेंगे। मैं लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करती हूं।'

बीते मंगलवार को उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से एक दर्जी की हत्या कर
दी थी। इसके साथ ही घटना का वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे 'इस्लाम के अपमान' का बदला ले रहे हैं।
वहीं घटना के बाद उदयपुर में हिंसा के छुटपुट मामले हुए हैं। जिसको देखते हुए जिले के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
लगा दिया गया है। इसके साथ ही राज्यभर में 24 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
आगामी एक माह के लिये प्रदेश में निषेधाज्ञा लगा दी गई है।
आपको बता दें कि उदयपुर हत्याकांड मामले में आरोपियों ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में जुर्म कबूल किया
है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment