



फरीदाबाद-(प्रियंका कुमारी) खेल विभाग की ओर से सेक्टर-12 खेल परिसर में आवंटित तीरंदाजी आवासीय नर्सरी के शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है। करीब चार माह बाद तीरंदाजी नर्सरी कोसोमवार से शुरु करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नर्सरी को शुरू करने से पहले बेड सहित कुछ सामान अभी और खरीदने हैं। उन्हें जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदने का निर्णय लिया गया है। विभाग का दावा है कि एक-दो दिनों में सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा।खेल विभाग की ओर से आवासीय नर्सरी को शुरू करने के लिए 17 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से पांच लाख रुपये का नर्सरी के लिए गद्दा, बर्तन सहित कई अन्य सामानों को खरीदना है। जबकि, अन्य सामान को जिला प्रशासन की ओर से जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदा जाएगा। सोमवार तक विभाग को सभी सामान मुहैया करा दिया जाएगा। कोच दीपक अहलावत ने बताया कि रविवार देर शाम तक चुने गए सभी खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना है। उसके बाद चुने गए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि खेल नर्सरी के लिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ट्रायल लिए गए थे। प्रदेश भर के 25 तीरंदाज खिलाड़ियों का चयन किया गया था। शुरुआत में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए 15 अप्रैल से खेल नर्सरी को शुरू किया जाना था तैयारियां पूरी न होने पर इसे टाल दिया गया था। खेल नर्सरी को शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। सोमवार तक नर्सरी को शुरू कर दिया जाएगा।-देवेंद्र सिंह गुलिया, जिला खेल अधिकारी