POLICE CRACKDOWN कमिश्नरेट गाजियाबाद दिनांक 21/11/2024 थाना अंकुर विहार क्षेत्रान्तर्गत हुई रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक की लूट की घटना का हुआ अनावरण,थाना अंकुर विहार पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त गिरफ्तार व जिसमें एक अभियुक्त घायल,कब्जे से घटना से सम्बन्धि रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक बरामद ।

[adsforwp id="60"]

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

घटना / कार्यवाही का विवरण – विगत दिनों थाना अंकुर विहार क्षेत्रान्तर्गत तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से उसकी रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक को लूट करने की घटना कारित की गयी थी । आज दिनांक 21/11/24 को थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा खन्ना नगर अण्डरपास पर चेकिंग की जा रही थी, तभी रॉयल एनफील्ड हंटर सवार 02 व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर चौकी पुस्ता की तरफ भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर घेर लिये जिस पर फिर इन लोगो के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा इन पर फायरिंग की गई जिसमे एक बदमाश घायल हो गया और एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब हो गये । घायल अभियुक्त से इनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शान मोहम्मद उर्फ अमन पुत्र आस मोहम्मद निवासी दौलत नगर, पावी सादकपुर थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष बताया तथा बाइक चालक गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम फैसल उर्फ रेहान पुत्र जमालुद्दीन निवासी दौलत नगर, पावी सादकपुर थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष बताया । घायल अभियुक अमन से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 ज़िंदा कारतूस व 01 अदद खोका कारतूस व लूट से संबंधित रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक बरामद हुई ।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण एंव अग्रिम कार्यवाही का विवरण- गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग जंगल के रास्तों तथा सूनसान रास्तो पर आने जाने लोगों से उनके वाहन व सामान उन से लूट लेते है व लूट किये गये वाहनों से अन्य घटनाओं को अंजाम देते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. शान मोहम्मद उर्फ अमन पुत्र आस मोहम्मद निवासी दौलत नगर, पावी सादकपुर थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष
2. फैसल उर्फ रेहान पुत्र जमालुद्दीन निवासी दौलत नगर, पावी सादकपुर थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ अमन
अभि0 के विरुद्ध दिल्ली में लूट तथा गाजियाबाद में अवैध तमंचे के मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी का विवरण
1 एक रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक नंबर DL5SDB9970
2- एक अवैध तमंचा 315 बोर, व 02 ज़िंदा कारतूस व 01 खोका कारतूस

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
थाना अंकुर विहार पुलिस टीम

Leave a Comment