लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
आश्विन माह माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2024 Vrat Niyam) के नाम से जाना जाता है। यह दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए उत्तम माना जाता है लेकिन इस दिन कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि वर्जित कार्यों को करने से विष्णु जी अप्रसन्न हो सकते हैं।
नई दिल्ली। सनातन शास्त्रों में एकादशी तिथि का विशेष उल्लेख मिलता है। पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2024 Vrat Niyam) व्रत किया जाता है। साथ ही जीवन में किए हुए पापों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मत है कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कुछ कार्यों को करने से जातक को व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पापांकुशा एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें?