प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं से आपके जीवन के कई राज खुलते हैं। बहुत से लोगों का सवाल होता है कि, हाथ की किस रेखा से लव लाइफ के बारे में पता चलता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि, हाथ की किन रेखाओं से आपके लव और वैवाहिक जीवन का पता चलता है। हथेली में मौजूद लव लाइफ की लाइनें देखकर आप यह भी जान सकते हैं कि, आपके प्यार को मंजिल मिलेगी या रिश्ता टूट जाएगा। साथ ही वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा इसका भी आप पता लगा सकते हैं। आइए अब जान लेते हैं किन रेखाओं से खुलते हैं आपकी लव और मैरिड लाइफ के राज।
हाथ में इस जगह होती हैं विवाह रेखाएं
प्रेम और विवाह की रेखाएं आपकी हथेली में सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ठा के नीचे होती हैं। ये रेखाएं हथेली के बाहर से अंदर की ओर आती हैं। इन्हें आप आसानी से अपने हाथ में देख सकते हैं। ये रेखाएं बहुत ज्यादा लंबी नहीं होती और किसी के हाथ में एक तो किसी के हाथ में दो, तीन या चार हो सकती हैं। इन रेखाओं को देखकर जाना जाता है कि, आपकी लव लाइफ कैसी रहने वाली है, वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, प्यार में आप धोखा खाएंगे या प्यार को मंजिल मिलेगी। आइए अब जान लेते हैं कि, इन रेखाओं का आकलन कैसे करना है।
ऐसे रेखा वालों को मिलती है प्रेम और वैवाहिक जीवन में सफलता
अगर आपकी हथेली में लव या विवाह रेखा स्पष्ट हो और इतनी लंबी हो कि सूर्य रेखा (रिंग फिंगर के नीचे वाली रेखा) को छू जाए, तो ऐसे लोगों का प्यार सफल होता है। ज्यादातर ऐसे लोगों का विवाह किसी धनी परिवार में होता है। ऐसे लोग लव मैरिज कर पाने में भी सफल हो सकते हैं।
रेखाओं की ऐसी स्थिति करवाती है तलाक
अगर आपकी हथेली पर मौजद विवाह रेखा दो भागों में बंटी है, तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता। ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और नौबत तलाक तक आ सकती है। अगर आपके हाथ में भी विवाह या लव लाइन दो भागों में बंटी है तो विवाह आपको सोच-समझकर करना चाहिए। अपने लिए ऐसा पार्टनर चुनें जो आपकी भावनाओं को समझता हो।
विवाह रेखा हो कटी हई
अगर विवाह रेखा (छोटी उंगली के नीचे बाहर से आ रही लकीरें) कटी हुए हो बहुत सी रेखाएं इस पर दिखाई दें तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता। ऐसे लोगों को प्यार में धोखा मिल सकता है। इनका प्रेम संबंध बार-बार टूट सकते हैं। वैवाहिक जीवन में भी दिक्कतों का सामना इस राशि के लोग कर सकते हैं। वहीं यह रेखा जितनी साफ और स्पष्ट होगी रिश्ता उतना ही मजबूत होगा।
ऐसी रेखाएं अधूरे प्रेम का संकेत
अगर आपके हाथ में लव लाइन साफ और सीधी नहीं है, और मंगल और बुद्ध क्षेत्र में बहुत सारी रेखाएं दिखाई दे रही हैं तो आपकी लव लाइफ में कई बार अड़चनें आ सकती हैं। ऐसे लोगों का दिल कई बार टूट सकता है। इनके प्यार शादी के बंधन तक पहुंचे ऐसा बहुत कम होता है। इसके साथ ही प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ भी नोकझोंक ऐसे लोगों की होती रहती है।