Numerology 5 November 2024: आज मूलांक 4 वाले के पराक्रम में होगी वृद्धि, इनकी लगेगी नई जॉब, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

[adsforwp id="60"]

Mulank 5 numerology number 5, Numerology - Ank Jyotish Today , मूलांक 5  अंकज्योतिष आज का भविष्यफल

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

Numerology 5 November 2024: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज रात 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 9 बजकर 47 मिनट तक स्थायीजय योग रहेगा। आज सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मूल नक्षत्र लग जाएगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आज प्रियजनों का सहयोग मिलेगा, आपका कोई काम आसानी से पूरा हो जाएगा।
  • मूलांक-2 संतान की चिंता कम होगी, अच्छी जॉब लगने से घर में उत्सव सा माहौल बना रहेगा।
  • मूलांक-3 आज के दिन आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे इससे आपको अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं।
  • मूलांक-4 आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, साथ ही आज शत्रु आपके कार्य कौशल को देखकर नतमस्तक होंगे।
  • मूलांक-5 वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा साथ ही व्यस्तता भी बढ़ेगी।
  • मूलांक-6 आज बेटे की मेहनत रंग लाएगी, बेटे के करियर को लेकर टेंशन खत्म होंगी।
  • मूलांक-7 आज आप किसी उच्च अधिकारी से मिलकर अपनी कार्य योजना पर विचार करेंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा।
  • मूलांक-8 दूसरों के सामने खुलकर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
  • मूलांक-9 आपका स्वभाव ईमानदार व निश्छल होने के कारण लोग आपकी प्रशंसा करेंगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

Leave a Comment