प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
Numerology 30 October 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और बुधवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। आज रात 9 बजकर 44 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 व्यापार में आज आपको अच्छा फायदा होगा। जिससे आप काफी खुश होंगे।
- मूलांक-2 बदलते मौसम में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए।
- मूलांक-3 छात्र किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। उसमें आपको सफलता मिलेगी।
- मूलांक-4 बुजुर्गों के लिये आज का दिन बेहतर होगा। किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से छुटकारा मिलेगा।
- मूलांक-5 आज आप कोई नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो कागजी कार्रवाही के लिये दिन बेहतर है।
- मूलांक-6 आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी अधूरे काम को पूरा करने में आप व्यस्त रह सकते हैं।
- मूलांक-7 आज का दिन आपके लिये खुशी से भरा रहेगा। कोई रिश्तेदार भी आपके घर पर आ सकता है ।
- मूलांक-8 कोई खोई हुयी महत्वपूर्ण वस्तु मिल सकती है, वह आपके काम की हो सकती है।
- मूलांक-9 जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज नौकरी पाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।