Numerology 18 October 2024: इस मूलांक वालों का करियर लेगा नया मोड़, काम के प्रति गंभीर दिखेंगे ये लोग, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

[adsforwp id="60"]

Mulank 1 Jyotish 18 October 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा  मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे - Ank jyotish mulank 1 for 18  October 2024 numerology prediction

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

Numerology 18 October 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और शुक्रवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। आज रात 9 बजकर 34 मिनट तक वज्र योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 26 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज से कार्तिक का महीना शुरु हो चुका है। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आज कुछ समय अपने रुचिकर कामों में बिताने से सुकून मिलेगा। आज मीडिया से संबंधित काम में अधिक ध्यान देंगे।
  • मूलांक-2 आज आप दूसरों के व्यक्तिगत मामलों मे दखलअंदाजी नहीं करेंगे। करियर में नया मोड़ आज आ सकता है।
  • मूलांक-3 आज पारिवारिक वातावरण सुखद और व्यवस्थित रहेगा। लवमेट के साथ मुलाकात के अवसर बन सकते हैं।
  • मूलांक-4 आज सामाजिक कामों में अपना योगदान अवश्य रखें, इससे संपर्क दायरा बढ़ेगा।
  • मूलांक-5 आज अपने स्वभाव को संतुलित रखेंगे। आपकी वजह से किसी के चेहरे पर ख़ुशी आ सकती है।
  • मूलांक-6 आज घर में आए लोगों के साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे।
  • मूलांक-7 आज अपने काम को पूरी गंभीरता और ईमानदारी से अंजाम देंगे, आपकी तरक्की के भी योग बन रहे हैं।
  • मूलांक-8 आज कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। पहले योग्य व्यक्ति की सलाह लेंगे।
  • मूलांक-9 आज लोगों की छोटी-मोटी बातों को नजर अंदाज करें तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

Leave a Comment