Numerology 15 October 2024: आज इस मूलांक वाले को अपने जीवनसाथी से मिल सकता है कोई खास तोहफा, पढ़ें मंगलवार का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

[adsforwp id="60"]

Mulank 5 Jyotish 15 october 2024 Numerology Prediction: भावनात्मकता पर  अंकुश रखेंगे, नीति नियम से आगे बढ़ेंगे - ank jyotish mulank 5 for 15  october 2024 numerology prediction number five today check your lucky  colors tlifdu - AajTak

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

Numerology 15 October 2024: आज आश्विन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज रात 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही आज रात 10 बजकर 9 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलने के साथ ही व्यस्तता भी बढ़ेगी।
  • मूलांक-2 धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार में अनुष्ठान होने का योग बन रहा है।
  • मूलांक-3 आज प्रियजनों का सहयोग मिलेगा। आपका कोई काम आसानी से हो जाएगा।
  • मूलांक-4 आज आपकी संतान आपके किसी काम में मदद करेगी इससे आपको अच्छा लगेगा।
  • मूलांक-5 आज आपका साहस बढ़ेगा, साथ ही आज शत्रु आपके कार्य कौशल को देखकर नतमस्तक होंगे।
  • मूलांक-6 आज आप जीवनसाथी को कुछ गिफ्ट देंगे, आपके रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।
  • मूलांक-7 आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा, जिससे लोग आपसे बहुत खुश होंगे।
  • मूलांक-8 आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर बनेगा।
  • मूलांक-9 आस-पास के लोग आपके काम से प्रभावित होंगे, साथ ही वो आपके काम से जुड़ने की कोशिश भी करेंगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

Leave a Comment