प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इन दिनों महाकुंभ के चलते दुनिया भर में छाया हुआ है। यहां होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। ऐसे में प्रयागराज संगम आकर्षक नजर आ रहा है, जहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
महाकुंभ का यह धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा। साधु-संतों के आने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। महाकुंभ मेला से पहले संगम पर पुजारियों ने गंगा आरती की।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बार महाकुंभ में गंगा की लहरों पर एक खास वाटर एंबुलेंस तैनात की गई है, जिसमें पूरी मेडिकल सुविधा मौजूद होगी।
महाकुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार लगता है। बड़ी तादाद में लोग जुटने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए संगम पर टेंट लगाए गए हैं।
महाकुंभ के लिए संगम के पास तपोनिधी आनंद अखाड़ा पंचायत के साधुओं ने छावनी प्रवेश यानी राजसी प्रवेश यात्रा निकाली।
हाथी, घोड़ों और ऊंट के साथ रथों पर सवार होकर अखाड़े के साधु, संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर छावनी प्रवेश यात्रा के जरिए मेला क्षेत्र में पहुंचे हैं।
साधुओं के छावनी प्रवेश शोभा यात्रा पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे थे। सड़कों के दोनों साइड पर खड़े भक्त हाथ जोड़कर संतों से आशीष लिया।
महाकुंभ मेला से पहले श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 13 जनवरी से 27 फरवरी तक महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जाएगा और साधु-संतों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।