प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
Magh Month 2025 Start Date: आज यानी 14 जनवरी से माघ माह का आरंभ हो गया है। हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व बताया गया है। माघ मास की शुरुआत मकर संक्रांति के त्यौहार के साथ होती है। माघ में गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान और दान करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना जाता है। कहते हैं कि माघ में गंगा स्नान करने से व्यक्ति जन्म-मरण के बंधनों से मुक्त हो जाता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ माह में स्नान-दान के अलावा पूजा-पाठ, यज्ञ, जप और होम का खास महत्व है। इस महीने में किए गए धार्मिक अनुष्ठान से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
तीज-त्यौहार और व्रत के लिहाज से भी देखा जाए तो माघ का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। माघ में हिंदू धर्म के कई प्रमुख व्रत-त्यौहार आते हैं। माघ माह में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या से लेकर बसंत पंचमी, एकादशी व्रत और गुप्त नवरात्रि जैसे त्यौहार भी आते हैं। तो आइए यहां जानते हैं माघ माह में आने वाले व्रत-त्यौहार की डेट लिस्ट के बारे में।
माघ माह 2025 के व्रत-त्यौहार की लिस्ट
- मकर संक्राति, पोंगल- 14 जनवरी 2025
- सकट चौथ व्रत- 17 जनवरी 2025
- कालाष्टमी- 21 जनवरी 2025
- षटतिला एकादशी व्रत- 25 जनवरी 2025
- मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत- 27 जनवरी 2025
- मौनी अमावस्या, माघी अमावस्या- 29 जनवरी 2025
- माघ गुप्त नवरात्रि- 30 जनवरी 2025
- विनायक चतुर्थी व्रत- 1 फरवरी 2025
- बसंत पंचमी- 2 फरवरी 2025
- नर्मदा जयंती- 4 फरवरी 2025
- जया एकादशी व्रत- 8 फरवरी 2025
- प्रदोष व्रत- 9 फरवरी 2025
- माघ पूर्णिमा- 12 फरवरी 2025
माघ माह का महत्व
14 जनवरी से शुरू हुआ माघ माह 12 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। माघ में कल्पवास का खास महत्व बताया गया। माघ माह में हर साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के किनारे रेत पर तंबू बनाकर भक्तगण कल्पवास करते हैं। वहीं कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगाने आते हैं। इस माह में सूर्य देव और भगवान विष्णु नारायण की पूजा का विधान है। इसके साथ ही माघ में गंगा स्नान का भी काफी महत्व है।