M4 कार्बाइन, किशमिश से लेकर सुई धागा तक लाए थे आतंकी, अखनूर में बड़ी जंग की थी तैयारी; हथियारों की लिस्ट तो देखिए

[adsforwp id="60"]

weapons- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को पिछले 24 घंटे में 2 बड़ी कामयाबी मिली है। अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले तीन आतंकवादी मारे गए हैं जबकि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। वहीं, पुलवामा में आतंकियों का एक साथी 10 ग्रेनेड्स के साथ पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक एक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया और सर्कुलर रोड पर नाका लगाकर आतंकियों के साथी को धर दबोचा।

अखनूर में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है। हथियारों के साथ सामान का इतना जखीरा मिलने से स्पष्ट है कि ये आतंकी लंबे समय तक जंग के इरादे से बड़ी साजिश के तहत आए थे। बरामद किए गए सामान में अत्याधुनिक हथियार जैसे M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल और अन्य सामग्री शामिल है।

पाकिस्तान का था पूरा साथ

आतंकी अपने साथ सुई-धागे से लेकर सोलर पैनल, अमेरिकी एम-4 कार्बाइन तक साथ लाए थे। सुरक्षाबल आतंकियों का पता न लगा सकें इसीलिए वह अपने साथ मोबाइल या सेटेलाइट फोन नहीं लाए थे। उनके पास पाकिस्तान में बनी दवाइयां, ड्राइ फ्रूट और खाने-पीने के सामान का बड़ा भंडार था। इससे पता चलता है कि इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का पूरा साथ था।

सुरक्षा बलों को आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिली है-

M4 राइफल- 1

M4 मैगजीन- 3
AK-47 राइफल- 2
AK मैगजीन- 8
पिस्टल- 1
9mm पिस्टल राउंड- 20
7.62mm राउंड- 77
5.56mm राउंड- 129
हैंड ग्रेनेड- 1
सोलर पैनल- 1
पावर बैंक- 1
बाइनोकुलर- 1
चाकू- 3
डिजिटल कासियो घड़ी- 1
लाल रंग की नोटबुक- 1
साइलेंसर- 1
कपड़े, मोजे और जूते

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन

अखनूर एनकाउंटर पर सेना ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिले सहयोग की वहज से आतंकियों की सटीक सूचना मिली और सेना ने ऑपरेशन चलाकर इन तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। अखनूर में सोमवार को शुरू हुआ एनकाउंटर 27 घंटे बाद मंगलवार को करीब 10 बजे खत्म हो गया। एलओसी के पास भट्टल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सोमवार को ही एक आतंकवादी की बॉडी मिली थी। कल 2 और आतंकियों की बॉडी रिकवर की गई है। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर हमला किया था। इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। हमले के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद 3 आतंकियों को ढेर किया था।

Leave a Comment