#Loniबड़ी खबर …..वार्ड नंबर 33 में डीएलएफ अंकुर विहार थाने के पीछे मूर्तियां तैयार करने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई

[adsforwp id="60"]

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 33 से सूत्रों के मुताबिक वार्ड नंबर 33 में डीएलएफ अंकुर विहार थाने के पीछे मूर्तियां तैयार करने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई! आग कैसे लगी इससे सभी लोग अनजान हैं जानकारी के अनुसार डीएलएफ अंकुर विहार के थाने के पीछे बाहरी मात्रा में मूर्ति बनाने सजाने का कार्य चलता है हालांकि यह सभी रियासी क्षेत्र है उसके बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां फैक्ट्री संचालक पर कोई रोक नहीं लगाई जाती जन संवाद पहले भी इससे संबंधित खबरें प्रकाशित कर चुका है उसके बाद भी प्रशासन द्वारा इन फैक्ट्री के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते आसपास बने हुए फ्लैटों में रहने वालों की आग जान पर बने आग का विकराल रूप देखने लायक था इसका सबसे बड़ा कारण है इन फैक्ट्री में केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिसके चलते जरा सी आग ने भड़क कर विकराल रूप धारण कर लिया पुलिस थाने के पास लगी इस आग की वजह से आसपास रहने वाले लोग घबरा गए और अपनी अपनी बिल्डिंगों से बाहर आ गए यहां पर फायर ब्रिगेड ने भी कुछ ज्यादा समय लिया जिसके चलते और भड़क गई दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची हुई है आज पर काबू पाने की चेष्टा की जा रही है खबर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है सुकून की बात यह है आज से कोई जनानी नहीं हुई मल्हनी में काफी नुकसान हुआ है!

Leave a Comment