LIVE: हरियाणा में नायब सिंह सैनी की ताजपोशी आज, अनिल विज समेत ये नेता बनेंगे मंत्री

[adsforwp id="60"]

nayab singh saini- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी की बतौर मुख्यमंत्री ताजपोशी होगी। पंचकूला में सैनी की ताजपोशी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता और मुख्यमंत्री शामिल होंगे। अनिल विज समेत 12 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। माना जा रहा है कि सैनी की कैबिनेट में जाति समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा। दोपहर 1 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण होगा। इसमें PM नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और NDA के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की भी उम्मीद है।

Leave a Comment