लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
मौसम की मार का फ्लाइट के ऑपरेशन पर जबरदस्त असर देखा जा रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट पर घने कोहर के चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट में देरी हुई है। कोहरे का कहर इतना बरपा कि इंडिगो ने कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रस्थान और आगमन को स्थगित कर दिया। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सोमवार को एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 60 फ्लाइट्स में देरी हुई। सुबह 7 बजे से कम दृश्यता प्रक्रिया लागू की गई, जिससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
खबर के मुताबिक, FlightRadar24 के डेटा बताते हैं कि घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 3 फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। इसके अलावा, सुबह 11:20 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 6 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 71 प्रस्थान और 41 आगमन फ्लाइट्स में भी देरी से हुईं।
इंडिगो ने की यात्रियों को दिया ये अपडेट
इंडिगो ने जानकारी देते हुए कहा कि लिमिटेड विजिबिलिटी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रस्थान और आगमन अभी भी स्थगित है। हमारी एयरपोर्ट टीम और चालक दल इस दौरान आपको सर्वोत्तम संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौसम साफ होने और परिचालन फिर से शुरू होने पर हम आपको सूचित करते रहेंगे।