JEE Main 2025 में रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम तारीख, इस बार किए गए हैं ये बड़े बदलाव

[adsforwp id="60"]

JEE Main 2025- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता) 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज 22 नवंबर को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Mains 2025) सेशल -1 के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में वे उम्मीदवार जो JEE Mains के सेशन-1 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि हाल ही में एक नोटिफिकेशन के माध्यम से, एनटीए ने स्पष्ट किया है कि जेईई मेन के आवेदन की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।

कब खुलेंगे करेक्शन विंडो?

जो अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले आवेदन करेंगे, उन्हें अपने फॉर्म में संशोधन करने की अनुमति दी जाएगी तथा 26 से 27 नवंबर के बीच सुधार का अवसर मिलेगा।

कब होंगे एग्जाम?

जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

आवेदन में क्या-क्या कर सकते हैं सुधार?

उम्मीदवार याद रखें कि करेक्शन विंडो में सुधार करने के दौरान, आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, इमरजेंसी नंबर डिटेल और फोटो बदलने की अनुमति नहीं होगी।

नीचे दिए गए डिटेल में से एक में बदलने की अनुमति होगी

  • नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम

इन सभी डिटेल में कर सकते हैं बदलाव

  • कक्षा 10/समकक्ष विवरण
  • कक्षा 12/समकक्ष विवरण
  • पैन नंबर
  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • कैटेगरी
  • सब कैटेगरी
  • दिव्यांग उम्मीदवार की स्थिति
  • सिग्नेचर
  • उम्मीदवारों को पेपर, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा शहरों की प्राथमिकता बदलने की भी अनुमति होगी।

यदि करेक्शन के कारण आवेदन शुल्क बढ़ता है, तो उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा और भुगतान के बाद ही फ़ील्ड अपडेट किए जाएंगे। हालांकि, यदि करेक्शन के बाद फीस कम हो जाता है, तो एजेंसी उम्मीदवारों को रिफंड नहीं करेगी। अधिक जानकारी के लिए, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

JEE Main 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले jeemain.nta.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद एप्लीकेशन लिंक खोलें
  • फिर लॉगिन डिटेल हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें
  • अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • अंत में फ़ॉर्म सबमिट करें और पेज डाउनलोड करें।

इस बार क्या किए गए हैं बदलाव

  • सेक्शन बी में ऑप्शनल सवाल खत्म किए गए।
  • आयु की क्राइटेरिया खत्म हुई।
  • टाई ब्रेकिंग नियम हुआ बदलाव, जिसके बाद समान नंबर पाने पर अब उम्र व एप्लीकेशन नंबर नहीं देखें जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्रों की भी संख्या घटाकर 284 की गई।
  • आधार और हाईस्कूल की मार्कशीट में नाम मैच होना अब जरूरी नहीं है।
  • न्यूमेरिकल वेल्यू सवालों के लिए निगेटिव मार्किंग शुरू हुई। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर काटा जाएगा।

Leave a Comment