प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। जहां भारतीय खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं। सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच खबरें सामने आई थी कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। यह चोटिल खिलाड़ी सीरीज का पहला मैच भी मिस कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, केएल राहुल और सरफराज खान का नाम शामिल था, लेकिन अब इन तीन में से एक खिलाड़ी फिट हो गया है और एक बार फिर से प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर उतर गया है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं।
प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर उतरे
टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच सिम्युलेशन में हिस्सा ले रहे हैं। जहां भारतीय खिलाड़ी आपस में ही मैच खेल रहे हैं। इस दौरान केएल राहुल के दाहिने हाथ की कोहनी में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें बीच मैच बाहर जाना पड़ा था। राहुल की इस इंजरी ने अचानक से फैंस की चिंता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया था, लेकिन एक बार फिर से केएल राहुल प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर 17 नवंबर को उतर गए हैं। केएल राहुल इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। अगर वह चोटिल होकर सीरीज का पहला मैच मिस कर जाते तो, टीम इंडिया को भारी नुकसान होता।
राहुल कर सकते हैं ओपन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त भारत में ही मौजूद हैं। रोहित शर्मा 15 नवंबर की रात दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। जिसके कारण रोहित शर्मा इस वक्त अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह इस मुकाबले में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। केएल ने पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपन किया है। ऐसे में केएल राहुल का फिट रहना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है।