IND vs AUS: आगाज पर होगी अंजाम की जिम्मेदारी, भारतीय ओपनर्स ने बढ़ाई टेंशन

[adsforwp id="60"]

IND vs AUS: "वह शानदार फॉर्म में है..." भारत के खिलाफ ओपनिंग करते दिख सकता  है यह बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ने दिए संकेत | IND vs AUS: "Form is  fantastic at the

प्रियंका कुमारी (संवाददाता) 

IND vs AUS: जीत गई है टीम इंडिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जाएगी गावस्कर के देश… ये लाइन सुने तकरीबन चार साल हो गए हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी और टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। यह दूसरा मौका था जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज हराई थी। इस बार भी फैंस को टीम इंडिया के कुछ ऐसे ही करिश्मे की उम्मीद है। हालांकि इस बार टीम इंडिया काफी कमजोर सी नजर आ रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कमजोर टीम होने के बाद भी टीम इंडिया ने पिछली बार शानदार प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनकी बल्लेबाजी होगी। खास करके सलामी बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होना। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके पीछे सलामी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन करना एक बड़ा कारण रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस बार भारतीय टीम के पास कोई ऐसा सलामी बल्लेबाज मौजूद भी नहीं है जो जिस पर पूरी तरह से भरोसा किया जा सके। हर सलामी बल्लेबाज में कोई न कोई कमी जरूर नजर आ रही है। टीम इंडिया के लिए यह सबसे बड़ी टेंशन बन गई है। दरअसल सलामी बल्लेबाजों पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में उनका अच्छा करना बेहद जरूरी भी है।

भारत के पास 5 सलामी बल्लेबाज

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। जो टीम इंडिया के लिए ओपन कर सकते हैं। इसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम को मेन ओपनर होंगे। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टीम में केएल राहुल और शुभमन गिल भी शामिल है। जिन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए ओपन किया है। ऐसे में कुल पांच सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं जिनका टीम इंडिया इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि सभी बल्लेबाजों में कोई न कोई परेशानी नजर आ रही है। रोहित शर्मा के बारे में बात करें तो वह इस सीरीज का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

तीन अन्य सलामी बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो केएल राहुल टीम इंडिया में फ्लोटर की भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ओपन भी किया है, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार फरवरी 2023 में किसी टेस्ट मैच में ओपन किया था। शुभमन गिल के आंकड़े बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया में काफी कमाल के हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की 6 पारियों में 51.80 के औसत से 289 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रनों का रहा है। उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में गाबा टेस्ट जीता था। गिल ने मगर आखिरी बार जून 2023 में भारत के लिए टेस्ट में ओपन किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में वह तीन नंबर पर ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया ने अभिमन्यु ईश्वरन को भी स्क्वाड में शामिल किया है। जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया है। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों की पूरी खेप सवालों के घेरे में है।

Leave a Comment