प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। कमजोर टीमों से हारने के बाद अब कप्तान भी पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ रहे हैं। बाबर आजम ने 2 अक्टूबर को व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया जिससे पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। बाबर ने कप्तानी छोड़ने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह अपनी बैटिंग पर पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं, इसलिए कप्तानी छोड़ रहे हैं। बाबर के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने नंबर-1 ODI बल्लेबाज को जमकर सुनाया है। उन्होंने बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं।
संकट में पाकिस्तान क्रिकेट
बाबर का इस्तीफा ऐसे समय में आया जब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा। राशिद लतीफ ने एएफपी से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान टीम में लीडरशिप का संकट है। पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है और इलाज के लिए कोई स्पेशलिस्ट नहीं है। बाबर को दोबारा कप्तानी कबूल नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि न तो टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और न ही बाबर बड़ा स्कोर बना रहे थे। यह इस्तीफा बहुत देर से आया है और इससे न केवल उन्हें बल्कि टीम को भी अच्छा-खासा नुकसान हुआ है।
टीम को नए कप्तान की तलाश
पाकिस्तान क्रिकेट टीम खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान क्रिकेट ICC इवेंट्स के साथ-साथ द्विपक्षीय सीरीज में भी घटिया प्रदर्शन कर रही है। 2023 50 ओवर वर्ल्ड कप के बाद टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खराब खेली। नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं जा सकी। अब अगले साल पाकिस्तान की धरती पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भारी दबाव है। अब देखना होगा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बाबर आजम की जगह किसे कप्तानी मिलती है।