Elvish Yadav ने मेनका गांधी के आरोपों पर दिया दो टूक जवाब, कहा- इल्जाम के हिसाब से माफी भी तैयार रखना मैडम

[adsforwp id="60"]

Elvish Yadav ने मेनका गांधी के आरोपों पर दिया दो टूक जवाब, कहा- इल्जाम के हिसाब से माफी भी तैयार रखना मैडम

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

Elvish Yadav Replied To Maneka Gandhi: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। यूट्यूबर पर कई गंभीर आरोप लगे है और उनके खिलाफ उत्तर प्रेदश पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। एल्विश यादव पर ये शिकंजा भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कसा है। वहीं, अब यूट्यूबर ने उन्हें दो टूक जवाब दिया है।

एल्विश यादव को लेकर 3 नवंबर को खबर आई कि यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी आयोजित करवाने के गंभीर लगे हैं। एक स्टिंग ऑपरेशन में उनका भांडा फूटने के बाद नोएडा में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

मेनका गांधी ने एल्विश पर लगाए आरोप

एल्विश यादव पर ये स्टिंग ऑपरेशन पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने किया, जिसकी संस्थापक मेनका गांधी हैं। यूट्यूबर के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद मेनका गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगा रहा हैं।

एल्विश ने मेनका गांधी को दिया जवाब

एल्विश यादव ने मेनका गांधी का ये वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए उनके माफीनामा तैयार रखने के लिए कहा। एल्विश यादव ने मेनका गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा, ये देखकर हैरान हूं कि ऐसे लोगों इतनी ऊंची पोजिशन पर बैठते हैं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने उस हिसाब से माफी भी तैयार रखे।

क्या बोली मेनका गांधी ?

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने जो किया है वो ग्रेड-1 अपराध है यानी सात साल की जेल। PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया। एल्विश अक्सर अपने वीडियो में सांपों की खत्म हो रही प्रजातियों का इस्तेमाल कई बार करते हुए नजर आए। बाद में हमें पता चला कि वो नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं।

Leave a Comment