लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
आए दिन दिल्ली मेट्रो से लड़ाई-झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिसे देख लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते है की दिल्ली मेट्रो सफर करने लायक है भी या नहीं। जब देखो मेट्रो में सफर के दौरान कोई ना कोई विवाद देखने को मिल ही जाता है। क्या पता कब कोई हमारे साथ किसी तरह का विवाद कर बैठे। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कपल के साथ शराबी युवक मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।
कपल और युवक के बीच हुई लड़ाई
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफर के दौरान एक मेट्रो कोच में एक कपल और एक युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाती है। जिसके बाद मामला इस कदर बढ़ जाता है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कपल के साथ लड़ाई कर रहा है। युवती के साथ जो युवक है, वह उस शख्स को मारना शुरू कर देता है। हालांकि, इसमें युवती बीच-बचाव करती है लेकिन दोनों पुरुष एक दूसरे से लड़ते रहते हैं। वीडियो में महिला के पति को उस शख्स पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। जो कह रहा है कि शराब पीकर मेट्रो में आया और ऊपर से महिला के साथ बदतमीजी कर रहा है। जिसके बाद शख्स उसे मेट्रो के बाहर देख लेने की धमकी देता है। इस दौरान मेट्रो में कई अन्य लोग भी सफर कर रहे होते हैं और उनमें से कोई भी इस विवाद को सुलझाने की कोशिश नहीं करता और तो और सभी लोग अपना कैमरा निकालकर इस नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वीडियो में महिला का पति उस युवक को मुक्के मारता नजर आ रहा है। जब भी युवक कपल के पास आने की कोशिश करता है। तभी महिला का पति उसे धकेल कर खुद से दूर करने की कोशिश करता है। शख्स जैसे ही महिला के पति पर हाथ उठाने की कोशिश करता है वैसे ही महिला उसके सामने आ जाती है। फिर भी शख्स महिला के पति से भीड़ जाता है और दोनों के बीच इस बार जमकर मारपीट होती है। इसके बाद ट्रेन में बैठे हुए लोग बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग करते है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 2100 लोगों ने लाइक किया है।