BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को किया रद्द, जल्द जारी होगी नई तारीख

[adsforwp id="60"]

बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को बीपीएससी ने किया रद्द- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल में बापू परीक्षा केंद्र पर हुई बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए नई तारीख को जल्द ही बताया जाएगा। 13 सितंबर को बिहार में 912 केंद्रों में से 911 पर शांतिपूर्ण बीपीएससी परीक्षा हुई थी। लेकिन कुछ आसामजिक तत्व परीक्षा में थे जिन्होंने परीक्षा को बाधित किया। आयोग ने केंद्र अधीक्षक की जांच रिपोर्ट और जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर बापू परीक्षा केंद्र पर हुए एग्जाम को रद्द कर दिया है।पटना जिला प्रशासन ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया जो कि पटना के बापू परीक्षा भवन का बताया जा रहा है। इस फुटेज में उपद्रवी तत्वों द्वारा पेपर लूटने और फाड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसका फुटेज अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बदमाशों को प्रश्नपत्र बाहर भेजने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर हुए थे पेपर लीक के दावे

बता दें कि BPSC की 70वीं सीसीई परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र में भारी बवाल हुआ था। दरअसल, परीक्षा के बीच सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के दावे सामने आए थे, जिसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक छात्र को थप्पड़ भी मार दिया था।

पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था एग्जाम 

राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर इस एग्जाम का आयोजन हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि इस एग्जाम के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा एक ही पाली हुई थी, दोपहर 12 बजे से दो बजे तक।

Leave a Comment