BJP से होगा अगला CM, एकनाथ शिंदे बोले- भाजपा जो फैसला लेगी, शिव सेना उसका समर्थन करेगी

[adsforwp id="60"]

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं एकनाथ शिंदे- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की। जिसके बाद यह सस्पेंस अभी तक बरकरार है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? हालांकि एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। जहां महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे गुट के लोग अपने नेता को सीएम के तौर पर देखना चाहती है। वहीं, महाराष्ट्र की जीत के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई तो बीजेपी के नेताओं का मानना है कि सीएम उनका पार्टी का होना चाहिए। हालांकि 137 विधायकों का समर्थन हासिल करने वाली भाजपा ने यह साफ कर दिया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम BJP से ही होगा। खबर ये भी सामने आ रही है कि एकनाथ शिंदे अपने बेटे को डिप्टी सीएम बनाना चाहते हैं और खुद के लिए महायुति के संयोजक का पद मांगा है।

देवेंद्र फडणवीस का CM बनना तय!

फिलहाल महाराष्ट्र के सीएम फेस को लेकर ही एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया। उन्होंने कहा कि BJP जो भी फैसला लेगी, शिव सेना उसका समर्थन करेगी। शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की और कहा कि आप अपना फैसला लीजिए। मुझे आपका हर फैसला मंजूर है। मैं सरकार बनाने में किसी भी तरह का रोड़ा नहीं बनूंगा। शिंदे ने पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर हाल में उनके साथ हैं। शिंदे के बयान से अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनना तय है। हो सकता है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनाए जाएं।

“मैं CM नहीं एर कॉमन मैन हूं”

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने हमें बड़ी जीत दिलाई है। ढाई साल में महायुति ने जो विकास कार्य किए हैं। उस पर जनता ने विश्वास दिखाया और जनकल्याण के काम पर यह जीत दिलाई। यह जीत जनता की है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं CM होते हुए भी एक कॉमन मैन की तरह काम किया। खुद को कभी सीएम नहीं समझा। इसी भावना से हमने लाडली बहन-लाड़ला भाई और किसान जैसे कई तबकों के लिए योजनायें बनाईं। मैं ढाई वर्ष के इस कार्यकाल से खुश और सन्तुष्ट हूं। हम बालासाहब के विचार लेकर विद्रोह कर आगे बढ़ें और जनता का भरोसा जीता। मैंने काफी संघर्ष किया, मेरे परिवार ने जो संघर्ष किया। वह काम करते समय मेरे दिमाग में था और मैं आम जनता की तकलीफ समझता हूं।

PM और शाह को धन्यवाद

मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद देता हूं। जो उन्होंने हमारे सरकार की मदद की। हमारे पीछे खड़े। हमें विकास कार्यों के लिए फंड देते रहे। हमने जो भी फैसले लिए वह ऐतिहासिक और महाराष्ट्र को एक नंबर पर ले जाने वाले थे। इन सबकी वजह से मुझे लाड़ली बहनों का लाड़ला भाई जैसी पहचान मिली। यह पहचान सभी पदों से ऊपर है और मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। मैं नाराज होने वालों में से नहीं हूं। हम कभी रोते नहीं है, हम लड़ते हैं।

CM कुर्सी छोड़ने को तैयार शिंदे

एकनाथ शिंदे ने अपने संबोधन में सीएम कुर्सी छोड़ने का संकेत देते हुए कहा कि मेरी कल प्रधानमंत्री से बात हुई है। मैं खुले दिल का इंसान हूँ। मैंने मोदी जी को खुद फोन कर कहा कि मेरे कारण आपको सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आप अपना फ़ैसला लीजिए। आपने हमें मदद किया है। आपका निर्णय हमारे लिए अंतिम होगा। मैंने कल मोदी और अमित शाह को बता दिया कि मेरे तरफ से कोई रोड़ा नहीं होगा। सरकार गठन में आप अपना फैसला लीजिए। मैं सदा आपके साथ हूं।

CM फेस को लेकर क्या बोले शिंदे

सीएम फेस को लेकर शिंदे ने कहा कि कल अमित शाह के साथ दिल्ली में हमारी बैठक होगी और उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला CM कौन होगा।

Leave a Comment