Bigg Boss 18: ट्रॉफी की रेस में आगे चल रहा ये कंटेस्टेंट, हसीनाएं लुटा रहीं प्यार, करणवीर को हुई जलन!

[adsforwp id="60"]

Bigg Boss 18 Contestants List: विवियन डीसेना, एलिस कौशिक से करणवीर तक, ये  18 कंटेस्टेंट्स घर में हुए कैद - bigg boss season 18 contestants name list  with photos 2024 - Navbharat Times

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

बिग बॉस 18 अपने चरम पर है और 31 दिनों का सफर तय कर चुका है। बीते रोज 31वें दिन का प्रसारण कलर्स टीवी पर किया गया। शो के अंदर 2 कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई हैं। बीते रोज के एपिसोड में बिग बॉस ने इस हफ्ते के एलिमिनेशन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। लेकिन अब तक 31 दिनों में बिग बॉस के ट्रॉफी जीतने की रेस में कंटेस्टेंट्स के कयास साफ होने लगे हैं। बिग बॉस 18 के घर में रह रहे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो विवियन डीसेना का नाम सबसे पहले आएगा। विवियन लगातार लोगों के फेवरेट बने हुए हैं और टाइम गॉड की जिम्मेदारियों को भी अच्छे से निभा रहे हैं।हाल ही में रवि किशन शो के होस्ट के तौर पर बिग बॉस के सेट पर पहुंचे। रवि किशन ने शो के घरवालों से बात की और बाहर के समाचार भी उन्हें सुनाए। रवि किशन ने विवियन डीसेना को एक गिफ्ट भी दिया। साथ ही बताया कि इस हफ्ते के ‘टोइंग मैन ऑफ द वीक’ रहे हैं। जिसका मतलब है कि घर के बाहर की हसीनाओं को विवियन सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। जब बिग बॉस ने विवियन को ये तोहफा भेजा तो करण ने उन्हें बधाई दी। इस बात को परखकर विवियन ने करण को जलने वाला कह दिया।

ये हैं बिग बॉस 18 के टॉप कंटेस्टेंट

बिग बॉस के घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों की भारी कमी है। इस बात को खुद रवि किशन ने बताया। रवि किशन ने यहां पहुंचकर कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाते हुए शो को रोचक बनाने की सलाह भी दे डाली है। रवि किशन ने उन कंटेस्टेंट्स को भी समझाया जिनका हमेशा लड़ाई में नाम सामने आता है। घर के अंदर शोर मचाने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करेंगे को चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना जैसे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। इनमें से कुछ लोग टॉप पर बने हुए हैं। लेकिन विवियन डीसेना अभी तक के सबसे पॉपुलर और चहेते कंटेस्टेंट हैं।

Leave a Comment